Wednesday, December 7, 2016

 Hazara Huzur Sant. Satguru Ishwar Shah Sahib JI

Hare Madhav Sadupdesh Monthly Patrika November Edition...


14-15 satguru parv 2017

|| हरे माधव दयाल की दया ||
समय समय पर इस धरा मंडल में आत्म सनमार्ग बढ़ाने हेतु हर युग, हर देश, काल में पूर्ण परम संत हस्ती, ईश्वरीय विभु कहलाने वाली हस्ती, पूरण सतगुरु प्रगट हुआ करते हैं जिनका जनम काल से एक ही परम चरम लक्ष्य होता है, जीवों के मन अंदर की कुरीतियों, अंधकार, असुरी वृत्ति को दूर कर न्यारे परम सत्य की ताक़त को बढ़ाना और गुरुभक्ति के पथ पर चलाना |
आप हाज़िरा हुज़ूर संत सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के पावन अवतरण दिवस पर सारी साध संगत का आपजी के श्री चरणों में कोटि कोटि नमन वंदन एवं शुक्राना कबूल हो कि आप जी ने काल माया की दुनिया में फँसे हम जीवों को उबारने वास्ते इस धरा पर अवतरण लेकर सेवा सत्संग सिमरन ध्यान के द्वारा स्व का बोध कराया |